अहमदाबाद: निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने एक लड़की के पिता के आग्रह पर उसे ‘‘जबर्दस्त सुरक्षा’’ मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार के ‘‘अति उत्साह’’ पर कटाक्ष करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.भट्ट ने कथित जासूसी प्रकरण का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘श्री सोनी की पुत्री को जबर्दस्त सुरक्षा मुहैया कराने में आपके द्वारा दिखाए गए अभूतपूर्व उत्साह और तत्परता के चलते मैं एक बार फिर आपसे आग्रह करने को प्रेरित हुआ हूं कि खुद मेरे और मेरे परिवार के लिए पर्याप्त और कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाए.’’
मोदी तथा अन्य के खिलाफ 2002 के दंगों से संबंधित विभिन्न शिकायतों, जांचों और याचिकाओं में भट्ट एक महत्वपूर्ण गवाह थे. भट्ट ने पत्र में लिखा, ‘‘इस तथ्य के चलते कि मेरी पत्नी श्वेता भट्ट ने 2012 के विधानसभा चुनाव में आपके खिलाफ चुनाव लड़ा, मेरे और मेरे परिवार के प्रति शत्रुता और बढ़ गई है.’’ उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल राज्य के गृह विभाग को भी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा था.