19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चा से बचने के आरोप पर आज कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

नयी दिल्ली: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी के साथ बहस करने से बचने के भाजपा के आरोप को लेकर कांग्रेस के साथ जुबानी जंग छिड़ गई जिसने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री तथ्यों को गढ़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने स्वीकार किया कि कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष […]

नयी दिल्ली: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी के साथ बहस करने से बचने के भाजपा के आरोप को लेकर कांग्रेस के साथ जुबानी जंग छिड़ गई जिसने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री तथ्यों को गढ़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने स्वीकार किया कि कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लोगों के बीच और अधिक बोलना चाहिए लेकिन यह भी कहा कि उनकी पार्टी को नहीं लगता कि यह ‘तू तू मैं मैं ‘ का रुप ले ले.

रमेश ने एनडीटीवी से कहा कि मोदी को लगता है कि वह इतिहास बना रहे हैं लेकिन हर दिन वह इतिहास बन रहे हैं. वह सभी तरह के दावे कर रहे हैं. मोदी नये तथ्य पेश कर रहे हैं जो ऐतिहासिक सच्चाइयों के खिलाफ जा रहा है. यहां तक कि मोदी ने अपनी पार्टी के संस्थापक के बारे में भी कहानी गढ़ दी.

वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि राहुल भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के आरोपों का जवाब नहीं दे रहे हैं. रमेश ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि राहुल गांधी को मोदी के साथ तू तू मैं मैं में शामिल होना चाहिए. मोदी नाले-नालियों की राजनीति और गाली गलौच की राजनीति कर रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने इसका जवाब देते हुए कहा कि रमेश और कांग्रेस के शीर्ष नेता दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं और यह आपत्तिजनक है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सामंती भारत में नहीं रह रहे हैं. हम ऐसे भारत में रह रहे हैं जो लोकतांत्रिक है और जहां चर्चा का स्वागत किया जाता है. राजनीतिक पार्टियां चर्चा के लिए कर्तव्यबद्ध है. सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष तीन नेता चर्चा से शर्मा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें