रायपुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने भाजपा की रमन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रदेश के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि भेजती है,लेकिन रमन सिंह सरकार गरीबों को उसका लाभ नहीं देती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा किस मुंह से बडी-बडी बातें करती है, जबकि उसके राज में प्रदेश में नक्सल समस्या और बढी है. भाजपा को आडे हाथों लेते हुए सोनिया ने आरोप लगाया कि छत्तीसग ढ़ पिछले पांच सालों में पिछडता चला जा रहा है. सोनिया ने लोगों से अपील की कि वे प्रदेश की बेहतरी के लिए कांग्रेस को वोट दें.