श्रीहरिकोटा : कुछ पत्रकारों ने आज इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन के संवाददाता सम्मेलन में हंगामा करते हुए तेलंगाना के गठन के खिलाफ नारेबाजी की और बैनर लहराए.
आंध्र प्रदेश को विभाजित कर अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने का विरोध कर रहे पत्रकार छोटे बैनर लेकर आए थे जिनमें लिखा था ‘‘ आंध्र को विभाजित नहीं करें.’’ राधाकृष्णन उस समय मौजूद थे जब यह घटना हुयी. वह देश के मंगल मिशन के प्रक्षेपण के बाद मीडिया को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे थे. नारेबाजी करने वाले करीब 15 पत्रकार बाद में वहां से चले गए.