कानपुर :आइआइटी, एनआइटी और आइआइआइटी में दाखिले के लिए वर्ष 2014 के प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) के कार्यक्रम जारी कर दिये गये हैं. ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) के मुताबिक, जेइइ मेन के फॉर्म 15 नवंबर से 16 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे. प्रवेश परीक्षा छह अप्रैल को होगी. भौतिकी, रसायन, गणित के पेपर पुराने पैटर्न पर होंगे. जेइइ मेन का परिणाम तीन मई, 2014 को जारी होगा. परीक्षा सीबीएसइ की देख-रेख में होगी.
जेइइ मेन में सफल टॉप 1.50 लाख विद्यार्थी चार से नौ मई, 2014 तक सिर्फ आइआइटी में दाखिले के लिए प्रस्तावित जेइइ एडवांस का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 10 मई तक पंजीकरण फीस स्वीकार किये जायेंगे. इस बार सामान्य, ओबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2,000, एससी और एसटी की 1000 रुपये है. सभी वगरें की लड.कियां नि:शुल्क फॉर्म भर सकेंगी. आइआइटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 10 मई को वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
वे 24 मई तक इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 25 मई को जेइइ एडवांस का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन इस बार आइआइटी खड.गपुर करा रहा है. परीक्षा केंद्र कानपुर, मुंबई, दिल्ली, रु ड.की, गुवाहाटी, खड.गपुर और चेत्रई में बनाये जायेंगे.