मेलबर्न : मेलबर्न में भारत की नवनियुक्त महावाणिज्यदूत मणिका जैन ने कहा है कि भारत आस्ट्रेलिया के साथ मजबूत संबंध विकसित करना जारी रखेगा.मणिका ने प्रवासी भारतीयों के साथ यहां अपनी पहली बैठक में कहा, ‘‘ हम आस्ट्रेलिया खासकर विक्टोरिया के साथ मजबूत संबंध बनाने पर काम करना जारी रखेंगे.’’ मणिका को हाल ही में मेलबर्न में भारत की महावाणिज्यदूत नियुक्त किया गया है. राजनयिक ने कहा कि भारतीय लोग विक्टोरिया आना बहुत पसंद करते हैं और समुदाय ने पिछले दो वर्षों में 110 प्रतिशत का विकास दर्ज किया है.
उन्होंने कहा कि भारत विक्टोरिया के प्रशिक्षित मानव बल में सबसे अधिक योगदान देता है. विक्टोरिया सरकार भारत में व्यापार प्रतिनिधिमंडल भेजने में सक्रिय रही है. पिछले दो वर्षों में नौ व्यापार प्रतिनिधिमंडल दौरा कर चुके हैं. मणिका ने कहा कि भारतीयों को विश्वभर में उनके उद्यम कौशल, पेशेवर रवैये, कड़ी मेहनत करने की क्षमता और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने के रुप में जाना जाता है.उन्होंने कहा, ‘‘ आप भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बेहतर समझ विकसित करने में योगदान दें ताकि दोनों देशों के लोगों की भलाई हो सके.’’
उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले लोगों को भारत सरकार की ओर से पूरी मदद मिलने का आश्वासन दिया. उन्होंने समुदाय के सदस्यों से क्षेत्रीय प्रवासी दिवस में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की जिसका आयोजन इस वर्ष 10 से 12 नवंबर तक सिडनी में किया जाएगा.