नयी दिल्ली : एक सर्वेक्षण के अनुसार सोने की बढ़ती कीमतों के चलते बड़ी संख्या में भारतीय इस त्योहारी सीजन में सोने के बजाय हीरे या प्लेटिनम को वरीयता दे रहे हैं.धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी इस सर्वे के अनुसार 76 प्रतिशत जौहरी सोने चांदी के पारंपरिक गहनों के बजाय प्लेटिनम आधारित आभूषणों पर ध्यान दे रहे हैं ताकि घरेलू ग्राहकों की बदलती रचि को पूरा किया जा सके.
सर्वे में शामिल एनसीआर के एक जौहरी ने कहा, सोने की कीमतों में उछाल के बीच क्रेता हीरे या प्लेटिनम की खरीद पर ध्यान दे रहे हैं. इस त्योहारी सीजन में प्लेटिनम आभूषणों पर अधिक ध्यान है. ऐसा पाया गया है कि सोने की उंची कीमतों के चलते भारतीय निवेशक हीरे तथा प्लेटिनम को आकर्षक निवेश अवसर के रुप में देख रहे हैं.
यह सर्वेक्षण दिल्ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलूर, चंडीगढ़ तथा देहरादून के 350 जौहरियों पर आधारित है. एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, घरेलू ग्राहकों में प्लेटिनम तथा हीरे के आभूषणों के लिए मांग बढ़ी है. सर्वे के अनुसार सालाना आधार पर हीरे के आभूषणों के लिए मांग इस साल 25 प्रतिशत बढी है.