नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राडिया टैप मामले में वरिष्ठ आयकर अधिकारी के खिलाफ शुरुआती जांच दर्ज की है. अधिकारी पर कथित तौर पर अन्य अधिकारियों को रिश्वत देकर तबादला कराने की कोशिश का आरोप है.
सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ आयकर अधिकारी, अधिकारी से संपर्क रखने वाले कथित बिचौलिया तथा अन्य के नाम बतौर आरोपी शुरुआती जांच में है. सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस आरोप की जांच करना है कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में तैनात उक्त अधिकारी ने क्या कथित तौर पर रिश्वत देकर दिल्ली तबादले के लिये प्रयास किया था.’’