22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिवादियों के बढे हौसले से आहत नेहरू की भांजी नयनतारा ने लौटाया साहित्य आकादमी

नयी दिल्ली :प्रख्यात लेखिका और दिवंगत जवाहरलाल नेहरु की भांजी नयनतारा सहगल ने देश में असहमति के अधिकार को लेकर बढती असहनशीलता और ‘‘आतंक के राज’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘चुप्पी’ के विरोध में आज साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया. अपने अंग्रेजी उपन्यास ‘रिच लाइक अस’ (1985) के लिए 1986 में साहित्य अकादमी पुरस्कार […]

नयी दिल्ली :प्रख्यात लेखिका और दिवंगत जवाहरलाल नेहरु की भांजी नयनतारा सहगल ने देश में असहमति के अधिकार को लेकर बढती असहनशीलता और ‘‘आतंक के राज’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘चुप्पी’ के विरोध में आज साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया. अपने अंग्रेजी उपन्यास ‘रिच लाइक अस’ (1985) के लिए 1986 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित की गयी.

सहगल ने कहा, ‘‘आज की सत्ताधारी विचारधारा एक फासीवादी विचारधारा है और यही बात मुझे चिंतित कर रही है. अब तक हमारे यहां कोई फासीवादी सरकार नहीं रही…..मुझे जिस चीज पर विश्वास है, मैं वह कर रही हूं.’ एम एम कलबुर्गी और गोविंद पानसरे सहित कई लेखकों और अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरुक करने वाले लोगों की हत्या की वारदातों का हवाला देते हुए.

सहगल ने आरोप लगाया, ‘‘अंधविश्वास पर सवाल उठाने वाले तर्कशास्त्रियों, हिंदुत्व के नाम से विख्यात हिंदुवाद से खतरनाक तरीके से छेडछाड करने पर सवाल उठाने वाले को – चाहे वह बुद्धिजीवी हो या कला क्षेत्र से हो – हाशिये पर डाला जा रहा है, उन पर अत्याचार किया जा रहा है और उनकी हत्या तक कर दी जा रही है.’ 88 साल की सहगल ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल ही में दिल्ली के पास ही स्थित बिसहडा गांव में मोहम्मद अखलाक नाम के एक लोहार की इस वजह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई कि उस पर ‘संदेह था’ कि उसके घर में गोमांस पकाया गया है. सहगल ने कहा, ‘‘इन सभी मामलों में न्याय अपना पांव खींच ले रहा है. प्रधानमंत्री आतंक के इस राज पर चुप हैं. हमें यह मान लेना चाहिए कि वह बुरे काम करने वाले ऐसे लोगों को आंखें नहीं दिखा सकते जो उनकी विचारधारा का समर्थन करते हैं. यह दुख की बात है कि साहित्य अकादमी भी चुप्पी साधे हुए है…’

अपनी ममेरी बहन और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में आपातकाल लागू किए जाने का कड़ा विरोध करने वाली सहगल ने कहा, ‘‘जिन लोगों की हत्या की गई है उन भारतीयों की याद में, असहमति के अधिकार को बनाए रखने वाले सभी भारतीयों के समर्थन में और असहमति रखने वाले उन लोगों के समर्थन में जो खौफ एवं अनिश्चितता में जी रहे हैं……मैं अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा रही हूं.’ सहगल ने ‘ बताया, ‘‘मोदी ऐसे नेता हैं जो जानते हैं कि कैसे बोलना है. उन्होंने लंबे-लंबे भाषण दिए हैं. ट्विटर और सोशल मीडिया पर वह बहुत ही मुखर हैं. देश में जो कुछ भी हो रहा है, उन्हें इस सबके लिए जिम्मेदार होना चाहिए.’ ‘‘विचारों, अभिव्यक्ति, आस्था, विश्वास एवं पूजा की स्वतंत्रता’ के संवैधानिक वादों के बारे में लोगों को याद दिलाने वाले उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के हालिया भाषणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें ऐसा करना जरुरी लगा क्योंकि विविधता एवं वाद-विवाद की भारत की संस्कृति पर तीखे हमले हो रहे हैं.’ सहगल ने कहा, ‘‘भारत पीछे जा रहा है. यह सांस्कृतिक विविधता और वाद-विवाद के हमारे महान विचार को खारिज कर रही है और इसे हिंदुत्व नाम की एक खोज तक संकीर्ण कर रहा है.’

‘‘दि अनमेकिंग ऑफ इंडिया’ नाम के अपने खुले पत्र में सहगल ने लिखा कि यह ‘‘दुख की बात’ है कि साहित्य अकादमी इन मुद्दों पर चुप है. उन्होंने लिखा, ‘‘कलबुर्गी की हत्या के विरोध में हिंदी लेखक उदय प्रकाश ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया है. छह कन्नड लेखकों ने कन्नड साहित्य परिषद को अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं.’ असहमति के अधिकार को संवैधानिक गारंटी का अभिन्न हिस्सा करार देते हुए सहगल ने लिखा, ‘‘कई लोगों को हाशिये पर डाल दिया गया है और कई भारतीय इस डर में जी रहे हैं कि पता नहीं उनके साथ क्या हो जाए…..देश में हालात बिगडते ही जा रहे हैं और प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि अन्य लेखक भी यह कदम उठाएं, इस पर सहगल ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि अन्य लोग क्या करने जा रहे हैं. मैं वह कर रही हूं जिसमें विश्वास रखती हूं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें