नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. विदेश दौरे में आज मोदी आयरलैंड में हैं. जहां उनका भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. नरेंद्र मोदी अपने चिर परिचित अंदाज में आज आयरलैंड में रह रहे भारतीय लोगों से मुलाकात की.
भारतीय लोगों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छोटे-छोटे बच्चे ने संस्कृत के श्लोक के साथ स्वागत किया. बच्चों ने वेद मंत्र का उच्चारण किया. इस पर भावुक हुए मोदी ने कहा, बच्चों ने जो संस्कृत के श्लोक का पाठ किया अगर यही भारत में हुआ होता तो उनपर आज सेक्युलरिजम का आरोप लग जाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी बयान पर भारत में हंगामा हो गया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस बात को लेकर भारतीय संविधान की तौहिन करने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, आयरलैंड में पीएम मोदी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था.उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि कौन सी बात देश में बोली जानी चाहिए और कौन सी बात विदेशी दौरे पर. तिवारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के संविधान की तौहिन की है.
वहीं भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने मोदी का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह से आयरलैंड में संस्कृत श्लोक से स्वागत हुआ है यह बड़ी बात है. इसी से मोदी भावुक हो गये और उन्होंने बयान दिया.
गौरतलब होप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि आयरलैंड में आयरिश बच्चों ने संस्कृत में मंत्रोच्चार करके और श्लोक पढ़कर मेरा स्वागत किया और ऐसा अगर भारत में होता तो सेकुलरिज्म पर सवाल खडे हो जाते. मोदी ने अमेरिका जाने के दौरान आयरलैंड के अपने संक्षिप्त प्रवास के समय भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आयरिश बच्चों ने मेरे स्वागत में संस्कृत में श्लोक पढ़े और मंत्रोच्चार किया. हिन्दुस्तान में ऐसा होता तो पता नहीं… सेकुलरिज्म पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता.