जम्मू : पाकिस्तान ने आज फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें चार लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएस पुरा की चौकियों पर फायरिंग की जिसमें चार ग्रामीण घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत – पाकिस्तान सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए तुरंत बैठक बुलाई. पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर आज 3 बजे से नार्थ ब्लॉक में बैठक होगी जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर हिस्सा लेंगे. इस बैठक में शामिल होने सभी मंत्री पहुंचे है. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी जायेगी.
इधर, बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक ने भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा स्थिति से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को अवगत कराया है.
संघर्षविराम उल्लंघन को लेकरइस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में कड़ा विरोध जताया है. दिल्ली के पाकिस्तानी उच्चायोग में भी भारत ने इस संघर्ष विराम को लेकर विरोध दर्ज कराया है.
Indian High Commission in Pakistan strongly complains to Pakistan Foreign Office about ceasefire violation in Akhnoor sector(J&K)
— ANI (@ANI) July 16, 2015
स्थानीय लोगों ने कहा कि हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि हमारी गलती क्या है ? क्या सरकार को हमारी चिंता नहीं ? स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान की ओर से दागे गये मोर्टार शेल मिले जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है.
Want to ask this Govt what is our fault? Why no concern for us?We are getting no support-Local,RS Pura(J&K) on ceasefire violations
— ANI (@ANI) July 16, 2015
बीती रात से ही पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ की पांच चौकियों पर फायरिंग जारी है. आज सुबह भी 4 बजे से पाक की ओर से फायरिंग जारी है. आरएस पुरा में पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में आज चारग्रामीणों के घायल होने की खबर है. इस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले प्रधानमंत्री की जम्मू यात्रा से पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसमें एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के दो जवानों समेत छह अन्य लोग घायल हो गए. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू जिले में अखनूर तहसील के कनाचक सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी सीमा चौकी की रखवाली कर रहे एक जवान पर गोलियां चलाईं.
उन्होंने कहा कि जब बीएसएफ के कर्मियों ने घायल जवान को एक वाहन में वहां से निकालने की कोशिश की तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनपर भारी गोलीबारी की. इसपर जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाब दिया. एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी से घायल हुए छह लोगों में दो जवान अंजनी कुमार और वाईपी तिवारी शामिल हैं. गोलीबारी सिर्फ अखनूर-कनाचक सेक्टरों तक ही सीमित रही जहां भारत के पांच सीमा चौकियां उसकी जद में आए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजकर दस मिनट पर सीमा चौकियों के अलावा पाकिस्तानी रेंजर्स ने हल्के हथियारों से असैन्य क्षेत्रों को भी निशाना बनाया तथा भलवाल भारथ, मालाबेला और सिदेरवान पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि तीन मोर्टार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कनाचक सेक्टर के काफी अंदर आकर गिरे. संघर्षविराम उल्लंघन में पोली देवी नामक 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. घायल हुए असैन्य नागरिकों में 24 वर्षीय रमेश कुमार और 38 वर्षीय उषा देवी और सुनिन्दर सिंह शामिल हैं.
21 चेनाब रेंजर्स (पाकिस्तान) ने आजम, पीर गराना, मेलाबेला इलाकों से भारत की सिदरवान और मालाबेला सीमा चौकियों पर गोलियां और मोर्टार दागे. गोलीबारी की यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 जुलाई को होने वाली जम्मू यात्रा से पहले हुई है. प्रधानमंत्री यहां राज्य के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं.