23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा, जिंदा जलाकर हुई हत्‍या

बालाघाट (मप्र) : पत्रकार संदीप कोठारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर आज नया खुलासा हुआ है कि उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या की गयी थी. उसकी हत्या के बाद उसके शव को जलाया नहीं गया था. वर्धा सेन्ट्रल अस्पताल से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार संदीप की मौत जलने के कारण हुई है. मृतक […]

बालाघाट (मप्र) : पत्रकार संदीप कोठारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर आज नया खुलासा हुआ है कि उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या की गयी थी. उसकी हत्या के बाद उसके शव को जलाया नहीं गया था. वर्धा सेन्ट्रल अस्पताल से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार संदीप की मौत जलने के कारण हुई है. मृतक के फेफडे में कार्बन पाया गया जो कि जलाये जाने के दौरान सांसे चलने पर ही संभव है.

रिपोर्ट में संदीप की मौत की दो कारण उल्लेखित हैं, इसमें पहला आंशिक रूप से दम घुटना और दूसरा 90 फीसदी जलने के कारण मौत होना बताया गया है. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के अनुसार विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नये तथ्य सामने आये हैं. वर्धा से यह रिपोर्ट प्राप्त होने में कुछ विलम्ब हुआ है और इसमें अभी भी कुछ भ्रम है, जिसकी पुष्टि की जायेगी.

नये तथ्यों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जायेगी. गत 19 जून को कोठारी का राकेश नर्सवानी और उसके साथियों ने अपहरण किया गया था तथा बाद में कोठारी का शव जली हुई अवस्था में महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सिंधी के पास रेल पटरियों पर मिला था.

पुलिस को संदेह है कि पत्रकार कोठारी की हत्या इसलिये की गई क्योंकि वह नर्सवानी और उसके साथियों के अवैध खनन और अन्य अवैध गतिविधियों के बारे में अक्सर लिखता रहता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नर्सवानी की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें