पटना : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम के टी स्टॉल इन दिनों बिहार में काफी हिट हो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने एक खास कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वे सड़क किनारे खुली चाय की दुकानों को ‘नमो टी-स्टॉल’ नाम दे रहे हैं. चायवालों का कहना है कि दुकान का नामकरण मोदी के नाम पर करने से उनकी बिक्री भी बढ़ रही है.
पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को होने वाली ‘हुंकार रैली’ के प्रचार के लिए बीजेपी ने राजधानी की चाय दुकानों का सहारा लिया है. पटना के फुटपाथ पर बने 30 से ज्यादा चाय दुकानों में एक बैनर लगाया गया है जिसके एक कोने में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है और एक कोने में उस चाय दुकानदार की तस्वीर लगी है.
इस पोस्टर को लगने के बाद कुछ दुकानदार तो साफ-साफ कुछ नहीं बोल पाते क्योंकि उन्हें ग्राहक के नाराज होने का डर भी है लेकिन अधिकांश दुकानदार खुलकर बोल रहे हैं कि क्या मोदी का पोस्टर लगाना कोई अपराध है?