19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो टी स्टॉल की चाय पी आपने ?

पटना : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम के टी स्टॉल इन दिनों बिहार में काफी हिट हो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने एक खास कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वे सड़क किनारे खुली चाय की दुकानों को ‘नमो टी-स्टॉल’ नाम दे रहे हैं. चायवालों का कहना है […]

पटना : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम के टी स्टॉल इन दिनों बिहार में काफी हिट हो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने एक खास कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वे सड़क किनारे खुली चाय की दुकानों को ‘नमो टी-स्टॉल’ नाम दे रहे हैं. चायवालों का कहना है कि दुकान का नामकरण मोदी के नाम पर करने से उनकी बिक्री भी बढ़ रही है.

पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को होने वाली ‘हुंकार रैली’ के प्रचार के लिए बीजेपी ने राजधानी की चाय दुकानों का सहारा लिया है. पटना के फुटपाथ पर बने 30 से ज्यादा चाय दुकानों में एक बैनर लगाया गया है जिसके एक कोने में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है और एक कोने में उस चाय दुकानदार की तस्वीर लगी है.

इस पोस्टर को लगने के बाद कुछ दुकानदार तो साफ-साफ कुछ नहीं बोल पाते क्योंकि उन्हें ग्राहक के नाराज होने का डर भी है लेकिन अधिकांश दुकानदार खुलकर बोल रहे हैं कि क्या मोदी का पोस्टर लगाना कोई अपराध है?

इन बैनरों में सवाल के जरिए यह भी पूछा गया है कि क्या एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है? अगर जवाब हां है तो पटना में होने वाली हुंकार रैली में जरूर आएं. इस मामले में पटना के बांकीपुर क्षेत्र के विधायक नीतीन नवीन ने कहा कि दिल्ली की रैली में मोदी ने अपने चाय बेचने की कहानी सुनाई थी. उसी कहानी को लेकर बीजेपी चाय दुकानदारों से मोदी की निकटता पैदा कर रही है. उन्होंने इन बैनरों का सारा क्रेडिट दुकानदारों को देते हुए कहते हैं कि ये भी चाहते हैं कि एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें