जोधपुर : यौन शोषण के मामले में जोधपुर जेल में कैद आसाराम के समर्थकों ने एक बार फिर धमकी दिया है. इस बार पीडिता के परिवार वालों को नहीं बल्कि मामले की सुनवाई कर रहे जज को धमकी मिली. मामले की सुनवाई कर रहे जोधपुर के जिला न्यायालय के जज मनीष व्यास को धमकी भरा खत मिला है.
इससे पहले भी समर्थकों ने नाबालिग लड़की के परिवार वालों को भी धमकी दी गई थी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग केस में अहम सबूत बन गई है. जज मनीष व्यास को जो धमकी भरा खत मिला है, उसमें लिखा गया है कि आसाराम को जेल भेजकर आपने पापकियाहै. औरउन्हेंपरिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. धमकी भरे खत मिलने के बाद से जज की सुरक्षा बढ़ा दी है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.