नयी दिल्ली: कई केंद्रीय मंत्रालय सरकार के उस निर्देश का पालन करने में असफल रहे हैं जिसमें उन्हें अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की विदेशी और घरेलू यात्रा ओं को सार्वजनिक करना है. सरकार ने एक वर्ष पहले ही इसे अनिवार्य कर दिया था. कार्मिक मंत्रालय ने गत वर्ष 11 सितम्बर को मंत्रालयों से यात्रा ओं को सार्वजनिक करने के साथ ही उनकी प्रकृति, यात्रा के स्थान, अवधि, प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों की संख्या और ऐसी यात्रा पर आने वाले कुल खर्च के बारे में भी बताने को कहा था.
कार्मिक मंत्रालय ने इस वर्ष जून तक की यात्रा ओं की जानकारी आनलाइन जारी कर दी है. कार्मिक मंत्रालय को छोड़कर किसी भी केंद्र सरकार के मंत्रालय ने अद्यतन सूची अभी तक वेबसाइट पर नहीं डाली है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री की अप्रैल 2013 तक की यात्रा ओं की जानकारी डाल दी है लेकिन मंत्रालय अपने अधिकारियों की यात्रा ओं की सूची अद्यतन करने में असफल रहा है प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की जनवरी, फरवरी और मार्च 2012 तक की यात्रा ओं की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.