नयी दिल्ली : आकाशवाणी की अतिरिक्त महानिदेशक (समाचार) वीणा जैन को दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार) बनाया गया है. वह सूचना प्रसारण मंत्रालय में विशेष अधिकारी के तौर पर नव मीडिया एवं सोशल मीडिया का प्रभार भी संभालेंगी.
आकाशवाणी के ट्वीटर हैंडल पर कहा गया, वीणा जैन को डीडी न्यूज की महानिदेशक और सूचना प्रसारण मंत्रालय में नव मीडिया एवं सोशल मीडिया का ओएसडी बनाया गया है. वर्तमान में वह आकाशवाणी की अतिरिक्त महानिदेशक (समाचार) हैं. फिलहाल अक्षय कुमार राउत दूरदर्शन के महानिदेशक (समाचार) हैं.