9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र विस चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे मोदी

इंदौर : मध्यप्रदेश के भीतर लोकप्रियता के मामले में सत्तारुढ़ भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से आज हालांकि उपर रखती दिखायी दी. लेकिन भाजपा ने कहा कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के लिये मोदी और अन्य राष्ट्रीय नेताओं की […]

इंदौर : मध्यप्रदेश के भीतर लोकप्रियता के मामले में सत्तारुढ़ भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से आज हालांकि उपर रखती दिखायी दी. लेकिन भाजपा ने कहा कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के लिये मोदी और अन्य राष्ट्रीय नेताओं की बतौर स्टार प्रचारक मदद ली जायेगी.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, राज्य में शिवराज सबसे लोकप्रिय नेता हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में मोदी और अन्य राष्ट्रीय नेता हमारे स्टार प्रचारक रहेंगे. इन नेताओं के प्रचार से भाजपा के वोट और ताकत बढ़ेगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या भ्रष्टाचार के मामलों में लोकायुक्त पुलिस की जांच का सामना कर रहे दागी मंत्रियों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जायेगा, सिसोदिया ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, हम 25 सितंबर के बाद टिकट वितरण पर गुण-दोष के आधार पर विचार करेंगे. तब तक सब्र रखिये.

भाजपा में बढ़ते परिवारवाद के आरोपों से पार्टी का बचाव करते वक्त उन्होंने इस बात को लगातार झुठलाने की कोशिश की कि प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने युवा पुत्र आकाश के लिये विधानसभा चुनाव के टिकट की मांग कर रहे हैं.विजयवर्गीय ने कल 16 सितंबर को एक बयान में कहा था, ‘मेरे बेटे में योग्यता है. उसे चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहिये. अगर वह योग्य बनने के बाद चुनाव लड़ने की इच्छा कर रहा है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें