9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलयालियों ने मनाया ओणम

तिरुवनंतपुरम: केरल में ओणम का त्यौहार परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि जरुरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के त्यौहार मनाने के जोश पर पानी फेर दिया. लोगों ने सुबह सवेरे नये कपड़े पहने और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर, गुरुवयूर में श्रीकृष्ण […]

तिरुवनंतपुरम: केरल में ओणम का त्यौहार परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि जरुरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के त्यौहार मनाने के जोश पर पानी फेर दिया.

लोगों ने सुबह सवेरे नये कपड़े पहने और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर, गुरुवयूर में श्रीकृष्ण मंदिर और श्री पद्मनाभा स्वामी मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही.ओणम का त्यौहार राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने किसी समय राज्य में शासन किया था, जिनके शासन काल में लोग संपन्न और खुशहाल थे.

ऐसा माना जाता है कि आज के दिन राजा महाबली की आत्मा केरल के लोगों से मिलने आती है, इसलिए लोग सजधजकर उनका स्वागत करते हैं.एक स्थानीय कहावत है कि अगर ओणम मनाने के लिए किसी को अपनी जमीन भी बेचनी पड़े तो वह उसे बेचकर भोज का इंतजाम करे. मौजूदा हालात में खाने पीने के सामान की कीमतें जिस तरह आसमान छू रही हैं, इस कहावत के चरितार्थ होने के आसार नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें