लखनऊ: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के विधायकों और उनके परिजनों के कारनामे पूरे प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं और कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर वे ही अखिलेश यादव सरकार के सामने सबसे गंभीर चुनौती बन कर खडे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारुढ समाजवादी के नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन का धंधा बेरोक टोक चल रहा है और नोैएडा में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाली आइएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल पर जिस तरह निलंबित किया गया है ,उसे खनन माफियाओं का मनोबल बढा है.
कांग्रेस नेता ने प्रदेश के विभिन्न भागों में बाढ राहत और बचाव कार्यो में सरकार पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश के दो तिहाई जिलों के बहुत बड़े हिस्से बाढ की चपेट में हैं ,मगर किसी बडे अधिकारी और मंत्री ने बाढ पीडित क्षेत्रों का दौरा तक नहीं किया.