नयी दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि इस साल विभिन्न राज्यों से 51 बाघों के मरने की सूचना मिली है. पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल 26 अगस्त तक 51 बाघों के मरने की सूचना मिली है.
उन्होंने बताया कि आठ बाघ शिकारियों के कारण मारे गये जबकि छह की स्वाभाविक मौत हुई. शेष 37 बाघों की मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है. जयंती ने बताया कि 13 बाघ कर्नाटक एवं नौ महाराष्ट्र में मारे गये. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में चलती ट्रेन से टकरा जाने के कारण चार हाथियों की मौत होने की जानकारी मिली है.