नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि उनकी पार्टी बीएस येदियुरप्पा की कर्नाटक जनता पक्ष के साथ चुनाव पूर्व का कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने इस संबंध में आयी खबरों को खारिज किया.
कर्नाटक की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की विजय से उत्साहित मोइली ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की पार्टी के साथ कांग्रेस के चुनाव पूर्व गठबंधन के सवाल पर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा. ऐसी खबरें आ रही थीं येदियुरप्पा कांग्रेस से गठजोड कर सकते हैं क्योंकि भाजपा ने पार्टी में उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है.
नवनिर्वाचित सांसदों अभिनेत्री से राजनीतिक बनीं रम्या और डी के सुरेश ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. मोइली ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि मोदी न तो कर्नाटक और न ही पूरे देश में कोई प्रभाव छोड पाएंगे.
उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों ने संकेत दे दिया है कि राज्य की जनता ने जद-एस और भाजपा के आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता करने के फैसले को नकार दिया है. मोइली ने कहा कि इससे यह संकेत भी मिलता है कि कर्नाटक की जनता न तो जद-एस को चाहती है और न ही भाजपा को.