नई दिल्ली : अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद की चौरासी कोसी यात्रा का समर्थन करते हुए भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि हिन्दू धर्म में चारों मास यात्रा होती है और क्षेत्र में ‘तनाव’ यात्रा से नहीं बल्कि यात्रा पर ‘बयानों’ से है.
सुषमा ने पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘‘किसी विशेष समय में यात्रा नहीं होने जैसी बात हिन्दू धर्म में नहीं है. हिन्दू धर्म में चारों मास यात्रा होती है, यात्रा नहीं रुकती है. यह कहना गलत है कि अमुक माह में यात्रा रुकती है.’’
चौरासी कोसी यात्रा को भाजपा और सपा का फिक्स मैच होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर विपक्ष की नेता ने कहा, ‘‘ये आरोप बेबुनियाद है. यात्रा निकालना किसी का भी मौलिक अधिकार है. संविधान में यह बात है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘समस्या यात्रा को लेकर नहीं है, बल्कि इस संबंध में प्रतिकूल टिप्पणियों के कारण है. तनाव यात्रा के कारण नहीं बल्कि यात्रा को लेकर दिये जा रहे बयानों को लेकर है.’’ सुषमा ने कहा, ‘‘ मैं ऐसे बयानों से बचने की अपील करती हूं .. यात्रा सहजता से पूरी हो जायेगी.’’