9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84 कोसी परिक्रमा : रोक के लिये यूपी ने मांगा पड़ोसी राज्यों से सहयोग

लखनउ : उत्तर प्रदेश सरकार ने विहिप की प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाने के बाद पड़ोसी राज्यों से इसमें शामिल होने वालों के बारे में जानकारी के आदान-प्रदान में सहायता का आग्रह किया है. प्रशासन ने अयोध्या में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये समुचित सुरक्षा बलों की तैनाती की है. पुलिस […]

लखनउ : उत्तर प्रदेश सरकार ने विहिप की प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाने के बाद पड़ोसी राज्यों से इसमें शामिल होने वालों के बारे में जानकारी के आदान-प्रदान में सहायता का आग्रह किया है. प्रशासन ने अयोध्या में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये समुचित सुरक्षा बलों की तैनाती की है.

पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने आज यहां संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘विहिप की 25 अगस्त से प्रस्तावित 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा के सिलसिले में पड़ोसी राज्यों से खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान का आग्रह किया गया है.‘‘ विश्वकर्मा ने बताया कि अयोध्या-फैजाबाद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

यह पूछे जाने पर कि क्या फैजाबाद जिले की सीमा सील की जाने वाली है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा. मगर फिलहाल ऐसी कोई रोक नहीं है.

विश्वकर्मा ने कहा कि केवल उन्हें ही अयोध्या जाने से रोका जायेगा जो परिक्रमा में भाग लेने की नीयत से जा रहे होंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बात की शिनाख्त कैसे होगी कि कौन परिक्रमा में भाग लेने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि अयोध्या-फैजाबाद में शांति और व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीएसी की 13 और आरएएफ की तीन कंपनियों के अलावा दो पुलिस अधीक्षकों, 19 अपर पुलिस अधीक्षकों, 42 पुलिस उपाधीक्षकों, 135 निरीक्षकों, 430 उपनिरीक्षकों और 1300 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. विहिप से जुड़े साधु संतों की प्रस्तावित 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा पथ फैजाबाद के अलावा बस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच और अंबेडकर नगर जिलों से होकर गुजरता है.

विहिप ने 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक इस परिक्रमा का आयोजन अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मन्दिर निर्माण की मांग को आगे बढ़ाने की दृष्टि से किया था. मगर प्रदेश सरकार ने इस परिक्रमा की अनुमति देने से इंकार कर दिया है.

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद और उसके आसपास के जिलों के पार्टी विधायकों के साथ बैठक करके विहिप की प्रस्तावित परिक्रमा के मद्देनजर उनके क्षेत्रों में उपजी परिस्थितियों की जानकारी ली.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों से हालात पर करीबी नजर रखने और जो भी स्थिति हो उससे उन्हें और पार्टी को अवगत कराते रहने के निर्देश दिये.

बैठक में अयोध्या के विधायक और राज्य सरकार के मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, कृषि मंत्री आनन्द सिंह, अभय सिंह और विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह सहित संबंधित जिलों से पार्टी के लगभग सभी विधायक मौजूद थे.

पवन पाण्डेय ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘वर्ष के इन दिनों में 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा की कोई धार्मिक परंपरा नहीं रही है. विहिप ने इस यात्रा का आयोजन सांप्रदायिकता भड़का कर भाजपा को राजनीतिक फायदा पहुंचाने की नीयत से किया है. मगर समाजवादी पार्टी सरकार किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दे सकती. यहां तक कि अयोध्या के ही बहुत से साधु-संत विहिप की प्रस्तावित परिक्रमा के विरोध में हैं.‘‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें