9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावों में सांप्रदायिक ताकतों को रोकें:पीएम

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सांप्रदायिक ताकतें समाज को बांट सकती हैं और चुनावों में इन्हें परास्त किए जाने की जरुरत है. माना जा रहा है कि उन्होंने भाजपा और नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए यह टिप्पणी की.सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार देने […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सांप्रदायिक ताकतें समाज को बांट सकती हैं और चुनावों में इन्हें परास्त किए जाने की जरुरत है. माना जा रहा है कि उन्होंने भाजपा और नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए यह टिप्पणी की.सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार देने के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक वृहद् एवं आधुनिक देश है. कई धर्मों के साथ यहां कई भाषाएं एवं वर्ग हैं. कई बार हमें बांटने के लिए हमारी विविधता का सहारा लिया जाता है.’’कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए.

सिंह ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले देश में सांप्रदायिक हिंसा हुए. उससे हमें सबक सिखना चाहिए कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के प्रयास में कभी भी कोताही नहीं बरती जाए.’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसे सांप्रदायिक ताकतों का हर वक्त, सभी स्तरों पर विरोध करना है, चाहे आम दिनचर्या हों या चुनाव.’’प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘यह सभी राजनीतिक दलों, समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है और हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे प्रयासों को पराजित किया जाए.’’भले ही सिंह ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया लेकिन उनके बयानों को मोदी के खिलाफ माना जा सकता है जिन्हें कांग्रेस ‘‘विघटनकारी’’ शख्सियत मानती है.

सिंह ने हाल में जम्मू..कश्मीर के किश्तवाड़ में हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सबक सीखने की जरुरत है ताकि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने में कोई कोताही नहीं बरती जाए. सिंह ने सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास करने को कहा ताकि ‘‘एक-दूसरे के खिलाफ अविश्वास नहीं हो और कोई भी हमें बांट नहीं सके. यह राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें