जयपुर: दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने आज सबसे बड़ी पुस्तक यहां एक समारोह में जारी की. 30 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी यह सबसे बड़ी किताब जैन मुनि श्री तरुण सागर ने लिखी है.इस अवसर पर ज्योति ने कहा ‘दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का सबसे बड़ी पुस्तक जारी करना बहुत ही यादगार पल है.उन्होंने कहा ‘मैं दुनिया भर की बेटी बन गई हूं. जैन मुनि की किताब बहुत अच्छी है और जयपुर के लोग लाजवाब हैं.
किताब का वजन 2,000 किग्रा है. इसे तैयार करने के लिए अहमदाबाद और नासिक से दस कर्मचारी आए थे और उन्होंने करीब 1,500 किग्रा लोहा, 100 लीटर रंग और 400 किग्रा पटसन की मदद से चार दिन में यह किताब तैयार की.