9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसरत की अगर गिरफ्तार नहीं हुई तो भाजपा समर्थन वापसी पर करेगी विचार : साध्वी निरंजन ज्योति

बहराइच : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की जेल से रिहा किया गया मुम्बई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी पडोसी मुल्क के लिये ‘भस्मासुर’ साबित होगा और भारत उसकी रिहाई के मुद्दे को विश्व स्तर पर उठाएगा. साध्वी ने भक्ति योग वेदांत सम्मेलन में प्रवचन करने […]

बहराइच : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की जेल से रिहा किया गया मुम्बई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी पडोसी मुल्क के लिये ‘भस्मासुर’ साबित होगा और भारत उसकी रिहाई के मुद्दे को विश्व स्तर पर उठाएगा. साध्वी ने भक्ति योग वेदांत सम्मेलन में प्रवचन करने से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि मुम्बई हमलों का गुनहगार लखवी पाकिस्तान के लिये भस्मासुर साबित होगा. भारत उसके गुनाहों के तमाम सुबूत पेश कर चुका है इसके बावजूद उसे रिहा किया जाना बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि लखवी की रिहाई, उसके खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की जायज मांग का माखौल उडाने जैसा है और हिन्दुस्तान इस मुद्दे को विश्व स्तर पर उठाएगा. जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के आरोपी मसरत को रिहा किये जाने के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम से हटकर मसरत को रिहा किया है, जो बिल्कुल गलत है.

इस मुद्दे पर भाजपा द्वारा पीडीपी को दिया समर्थन वापस लेने की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर साध्वी ने कहा, ‘‘इस बारे में कुछ भी हो सकता है लेकिन मैं इस विषय में कुछ कहने के लिये अधिकृत नहीं हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘देखिये, वह (मसरत) अगर गिरफ्तार नहीं हो रहा है तो मुझे लग रहा है कि हमारी पार्टी इस पर (समर्थन वापसी) विचार करेगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें