चेन्नई: संप्रग के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए द्रमुक ने आज कहा कि यह उसका समर्थन तभी करेगी जब विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग वाले सभी महत्वपूर्ण संशोधन कर दिये जाते हैं. वह इसका मौजूदा स्वरुप में समर्थन नहीं करेगी.
पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि ने आज यहां एक बयान में कहा, ‘‘यदि विधेयक विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग पर महत्वपूर्ण संशोधन के साथ लाया जाता है, तो द्रमुक उसका समर्थन करेगी. यदि केंद्र इसे मौजूदा स्वरुप में बिना किसी संशोधन के साथ लाने के लिए दृढ़ है तो द्रमुक उसका विरोध करेगी.’’ मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा द्रमुक के लिए कल जारी किये गये विभिन्न प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के संसदीय दल के नेता टी आर बालू ने सात अगस्त को संसद में आवश्यक संशोधन सौंप दिये हैं.