हैदराबाद: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राज्यसभा सदस्य एवं दिवंगत एन टी रामा राव के बेटे एन हरिकृष्ण ने आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मु्द्दे पर आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
मीडिया को अपना त्याग-पत्र दिखाते हुए हरिकृष्ण ने आरोप लगाया कि जल बंटवारे जैसे अहम मुद्दों को सुलझाए बगैर ही कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के बंटवारे का ऐलान कर दिया. हरिकृष्ण ने आज दिवंगत एन टी रामा राव की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
सिर्फ राजनीतिक हितों की खातिर आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने का फैसला करने का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए टीडीपी के पांच सांसद पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इन सांसदों के नाम हैं – वाई सत्यनारायण चौधरी, सी एम रमेश (दोनों राज्यसभा), निम्मला किस्तप्पा, कोणकल्ला नारायण और मोदुगला वेणुगोपाल रेड्डी (लोकसभा).