9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंसल बचेंगे या जाएंगे!

नयी दिल्ली: रिश्वतखोरी के मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंघला की गिरफ्तारी से कांग्रेस और सरकार को ताजा झटका लगा है और मंत्रिमंडल में उनके बने रहने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. मंत्रिमंडल से बंसल को हटाने और उन पर मुकदमा चलाने की मांग तेज होने के बीच […]

नयी दिल्ली: रिश्वतखोरी के मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंघला की गिरफ्तारी से कांग्रेस और सरकार को ताजा झटका लगा है और मंत्रिमंडल में उनके बने रहने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं.

मंत्रिमंडल से बंसल को हटाने और उन पर मुकदमा चलाने की मांग तेज होने के बीच सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कोर ग्रुप की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर बैठक हुई जो बेनतीजा रही. इससे पहले दिन में बंसल ने सिंह से भेंट कर अपनी सफाई दी थी. सूत्रों ने बताया कि बंसल ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की और कोरग्रूप की बैठक में उन्होंने सफाई दी एवं दावा किया कि उनका अपने भांजे से कोई कारोबारी संबंध नहीं है और न ही निर्णय लेने में उन पर उसका कोई असर होता है.

सोमवार को संसद चालू होने से पहले इस विषय पर कोई संभावित फैसला करने के लिए आज कोर ग्रूप की फिर बैठक हो सकती है. शनिवार की बैठक में वरिष्ठ मंत्री ए के एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ के साथ मौजूद थे.

वरिष्ठ पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोर ग्रूप की बैठक में भी बंसल ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की. मंत्रिमंडल में उनके बने रहने या नहीं बने रहने के बारे में आज कोरग्रूप की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. अपनी ओर से बंसल ने सिंघला से दूरी बनाई. शुक्रवार रात सीबीआई ने सिंघला को रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार के लिए मलाईदार पद की व्यवस्था करने के लिए कथित रुप से 90 लाख रुपए रिश्वत लेने को लेकर गिरफ्तार किया था.

अपने बयान में 64 वर्षीय बंसल ने दावा किया कि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने हमेशा उच्च नैतिक मापदंड का पालन किया है और निर्णय लेने में उन्हें कोई प्रभावित नहीं कर सकता. उन्होंने मुद्दे की तेजी से जांच की भी मांग की.

सबसे रोचक बात यह है कि कांग्रेस भले ही, उनके बचाव में आज दिखी और पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेद्वी ने बंसल के इस्तीफे की मांग यह कहते हुए खारिज कर दी कि इस तरह की मांग करना विपक्ष की बीमारी हो गयी है. पार्टी महासचिव जो कुछ कहें, लेकिन जिस तरह बंसल से संबंधित घटनाक्रम हुआ, उसे कांग्रेस के हलको में स्तब्धता और आश्चर्य का माहौल है क्योंकि बंसल की स्वच्छ एवं निर्विवाद छवि रही है.

रेलवे रिश्वत मामले में एक और गिरफ्तार नयी दिल्ली: सीबीआई ने रेलवे रिश्वत मामले में एक और गिरफ्तारी की है. इस मामले में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राहुल यादव नाम के एक बिचौलियो को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले आज दिन में दो कूरियर ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया था. रेलवे बोर्ड के सदस्य को पदोन्नति दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपये की घूस ली गई थी. इस मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को गिरफ्तार किया गया है.

सोनिया ने बंसल के मुद्दे पर एंटनी से विचार-विमर्श किया

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को हटाने के बढ़ते दबाव के बीच आज इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी से विचार-विमर्श किया. एंटनी कांग्रेस कोर समूह की बैठक के पहले 10 जनपथ पहुंचे. गौरतलब है कि सीबीआई ने रेलवे बोर्ड में पदोन्नति के लिये रिश्वत लेने के आरोप में बंसल के भांजे को गिरफ्तार किया और इसी के बाद से बंसल को हटाने की मांग जोर पकड़ चुकी है.

सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस कोर समूह की कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर हुयी बैठक बेनतीजा रही. मनमोहन ने कल दिन में मंत्री को बुलाया था. ऐसा कहा जा रहा है कि बंसल ने अपना पक्ष रखते हुये दावा किया है कि उनका अपने भांजे के साथ किसी तरह का व्यवसायिक संबंध नहीं रहा है और उन्होंने अपने भांजे के प्रभाव में कोई फैसला नहीं किया. उन्होंने अपने भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी से पैदा हुये विवाद से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें