22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर सात एयरपोर्ट

नयी दिल्ली: आतंकवादी भारत पर बड़े हमले की तैयारी में हैं. इस बार सात बड़े एयरपोर्ट उनके निशाने पर हैं. खुफिया एजेंसियों की ओर से रविवार को जारी अलर्ट में बताया गया है कि हमलों के साथ-साथ विमान हाइजैक भी कर सकते हैं. उधर, देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी […]

नयी दिल्ली: आतंकवादी भारत पर बड़े हमले की तैयारी में हैं. इस बार सात बड़े एयरपोर्ट उनके निशाने पर हैं. खुफिया एजेंसियों की ओर से रविवार को जारी अलर्ट में बताया गया है कि हमलों के साथ-साथ विमान हाइजैक भी कर सकते हैं. उधर, देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आने-जानेवालों पर पैनी नजर है.

निशाने पर हैं ये : खुफिया सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु , हैदराबाद और गुवाहाटी के हवाई अड्डे निशाने पर हैं. सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की सीमापार हो रही बातचीत पर नजर रखे हुई थीं. हवाई अड्डों पर हमले की साजिश का पता इसी बातचीत से चला है.

कुछ छोटे भी : आंतकियों का कुछ छोटे हवाई अड्डों पर भी हमला कर विमानों को हाइजैक करने का प्लान है. इस बार हमले में नये तरह के विस्फोटकों के इस्तेमाल की आशंका है.

मुंबई में आतंकी हमले का खतरा
मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खतरे को देखते हुए पुलिस ने सात पन्नों की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी थानों को अलर्ट किया गया है. वहीं, पुलिस के तमाम बड़े अफसरों को सड़क पर उतर कर पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गयी है. विदेशी दफ्तरों के साथ सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें