नयी दिल्ली : दिल्ली के जेलों के बारे में लोगों की राय और शिकायतें जानने के लिए विशेष पोस्ट बॉक्स संख्या 9955 तिहाड़ जेल में खोला गया है. यह पोस्ट बॉक्स कारा महानिदेशक के नाम पर है.
दिल्ली जेलों के उप महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद ने कहा, ‘‘इस पोस्ट बॉक्स के जरिए आने वाली चिट्ठियां सीधे दिल्ली जेलों के महानिदेशक आलोक वर्मा के पास पहुंचेंगी. इन चिट्ठियों का रेकार्ड रखा जाएगा और जरूरतके अनुसार समुचित कार्रवाई की जाएगी.’’प्रसाद ने बताया कि शिकायत समाधान की वर्तमान प्रणाली में यह एक नया प्रयास है.