Advertisement
फिर फिसली प्रभात झा की जुबान, कहा – 17 फरवरी से पहले आप पार्टी का होगा श्राद्ध
ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी प्रभात झा ने आज यहां एक विवादास्पद बयान में कहा कि आगामी 17 फरवरी के पहले ‘आप पार्टी का श्राद्ध हो जायेगा. इससे पहले भी उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया था. कुछ माह पूर्व टमाटर की बढ़ी कीमतों पर उन्होंने कहा था कि […]
ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी प्रभात झा ने आज यहां एक विवादास्पद बयान में कहा कि आगामी 17 फरवरी के पहले ‘आप पार्टी का श्राद्ध हो जायेगा. इससे पहले भी उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया था. कुछ माह पूर्व टमाटर की बढ़ी कीमतों पर उन्होंने कहा था कि इसे गरीब नहीं खाते, बल्कि लाल-लाल गाल वाले अमीर लोग खाते हैं. इसलिए इसकी कीमतें बढ़ना महत्वपूर्ण नहीं है.
नगर निगम चुनाव के सिलसिले में यहां आये प्रभात झा से संवाददाताओं ने पूछा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी क्या अरविंद केजरीवाल से किसी प्रकार का गठबंधन करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कौन है केजरीवाल, वह तो भगोड़ा है, उससे किसी प्रकार के समझौते का सवाल ही नहीं है.’’
झा ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना हजारे की श्रद्धा के चलते हुआ था, लेकिन 17 फरवरी तक इसका श्रद्ध हो जायेगा.’’ यह पूछे जाने पर कि भाजपा दिल्ली में क्या अन्य किसी पार्टी से चुनावी गठबंधन करेगी, झा ने सीधा उत्तर देने से बचते हुए कहा कि दिल्ली में पहले हमारा अकाली दल से समझौता था. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में झा ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने में कामयाब होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement