9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकिंग का जलवा दिखाते नजर आये धौनी

गेट्रर नोएडा: भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बाइकिंग के अपने जुनून के लिये कुछ समय निकाला और चेन्नई सुपरकिंग्स को चैम्पियंस लीग टी20 का दूसरा खिताब दिलाने के एक दिन बाद यहां बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर बाइकिंग का जलवा बिखेरते दिखायी दिये. क्रिकेटरों की मौजूदगी से हमेशा ही अफरातफरी हो जाती है और […]

गेट्रर नोएडा: भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बाइकिंग के अपने जुनून के लिये कुछ समय निकाला और चेन्नई सुपरकिंग्स को चैम्पियंस लीग टी20 का दूसरा खिताब दिलाने के एक दिन बाद यहां बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर बाइकिंग का जलवा बिखेरते दिखायी दिये.

क्रिकेटरों की मौजूदगी से हमेशा ही अफरातफरी हो जाती है और भारत की एकमात्र फामरूला वन ट्रैक पर भी नजारा कुछ अलग नहीं था. धौनी यहां ‘बाइक उत्सव’ को प्रोमोट करने के लिये पहुंचे लेकिन जैसे ही वह ट्रैक पर पहुंचे, दर्शक उनकी झलक पाने को बेताब हो गये.
कई तरह की ‘विंटेज’ और ‘स्पोर्ट्स’ बाइक देखने के बाद धौनी याम्हा आर1 पर बैठकर ट्रैक पर एक लैप लेने के लिये राइडरों के समूह से जुड गये. यहां एक गैराज धौनीकी बाइकों के लिये भी थी, जिसमें हेलीकट से लेकर याम्हा आरडी350 शामिल हैं, जिसे वह एक समय खरीद नहीं सकते थे. अब उनके पास 30 के करीब बाइक हैं.
धौनीने हेरिटेज गैराज में ज्यादातर समय बिताया जिसमें 100 साल पुरानी बाइक भी थीं. उन्होंने कहा, ‘‘यहां का अनुभव शानदार रहा. मैं कुछ बाइक से नजर नहीं हटा पा रहा था. मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मेरी बाइक उनकी बाइक से अलग कैसे हैं. आप इन शक्तिशाली बाइकों को सडक पर नहीं चला सकते, इसलिये इन्हें देखना और जानना मेरे लिये शानदार चीज थी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें