श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 260 से अधिक हो गई है. जम्मू कश्मीर में वर्ष 1892 के बाद सर्वाधिक भीषण बाढ़ आयी और पीर पंजाल पहाडी रेंज में कई जिले इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 210 और कश्मीर घाटी में 54 शव अब तक बरामद किए गए हैं.
जम्मू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया जम्मू संभाग के बाढ़ प्रभावित इलाके में हमने 190 शव बरामद किए जबकि 20 अन्य लोग बह गए या उन्हें मृत मान लिया गया. मृतकों की संख्या राजौरी जिले में अधिक है. कश्मीर के संभागीय आयुक्त रोहित कंसाल ने बताया कि 54 शव अब तक घाटी के विभिन्न हिस्सों से बरामद किए जा चुके हैं.