19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग वेंटिलेटर पर:जदयू

नयी दिल्ली : जदयू ने राजद से अलग होने का पहला संकेत देते हुए कहा कि उस राजग में बने रहना कठिन है जो कि लालकृष्ण आडवाणी के भाजपा के शीर्ष पदों से इस्तीफे और नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के चलते ‘‘वेंटिलेटर सपोर्ट’’ पर है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

नयी दिल्ली : जदयू ने राजद से अलग होने का पहला संकेत देते हुए कहा कि उस राजग में बने रहना कठिन है जो कि लालकृष्ण आडवाणी के भाजपा के शीर्ष पदों से इस्तीफे और नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के चलते ‘‘वेंटिलेटर सपोर्ट’’ पर है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आडवाणी के इस्तीफे को एक गंभीर मसला बताते हुए है और यह राजग के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम की समीक्षा के लिए उनकी पार्टी की बैठक होगी.

यादव ने कहा, ‘‘ आडवाणी जी के इस्तीफे से मैं काफी दुखी हूं क्योंकि अटल जी और आडवाणी जी के प्रयासों से ही राजग बना था. आडवाणी जी इसके कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं और अटल जी स्वस्थ नहीं हैं.’’शरद यादव राजग के संयोजक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरी राय में उनका इस्तीफा एक गंभीर मुद्दा है और इस मसले पर चर्चा के लिए हम अपनी पार्टी की बैठक बुलायेंगे. जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि आडवाणी अपमानित हुए हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘राजग अब वेंटिलेटर पर है और राजग में बने रहना हमारे लिए कठिन होगा.’’ उधर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस नाटकीय घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर हम चर्चा करेंगे और अपना रुख शीघ्र ही प्रकट करेगें. नीतीश कुमार ने पटना में अपने निवास पर जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जदयू इस संबंध में विस्तारपूर्वक विचार विमर्श कर अपना रुख शीघ्र प्रकट करेगी.

उन्होंने इन खबरों को भी गलत बताया कि मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के फैसले से पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से बात की थी. के सी त्यागी ने कहा, ‘‘जब कद्दावर नेता और भाजपा और राजग के संस्थापक यह कहते हैं कि पार्टी के अनेक नेता अपना व्यक्तिगत एजेंडा चला रहे हैं तो हमारे लिए कठिन होगा.’’ गौरतलब है कि मोदी को गोवा में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या जदयू ने भाजपा को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने के लिए नवम्बर तक की समय सीमा दी है नीतीश ने कहा,‘‘हम समय तय करेंगे. नीतीश कुमार का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध सर्वविदित है. उन्होंने और उनकी पार्टी जदयू ने कई बार दोहराया है कि मोदी उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार्य नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें