जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के रास्ते में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में नौ तीर्थ यात्री घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि भूस्खलन कल देर रात अधकुआंरी से भवन के बीच हुआ. हादसे में घायल होने वाले तीर्थयात्री मध्यप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि घायलों को पहले कटरा स्थित बेस शिविर ले जाया गया जहां से उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. उन्होंने बताया कि बाद में रास्ते को साफ कर दिया गया जिसके बाद यात्र फिर शुरु हो गयी.