नयी दिल्ली: स्वाधीनता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि मेरा क्या, मुझे क्या का रवैये छोड़ें. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण माहौल बना हुआ है कि किसी के पास कोई काम लेकर जाने पर वह पूछता है कि इसमें उसका क्या फायदा होगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मोदी ने कहा, आज देश में ऐसा माहौल बना हुआ है कि किसी के पास कोई भी काम लेकर जाओ, तो कहता है, इसमें मेरा क्या? वहीं से शुरु करता है कि इसमें मेरा क्या? जब उसको पता चलेगा कि इसमें उसका कुछ नहीं है कि तुरंत बोलता है, तो फिर मुझे क्या? उन्होंने कहा, ये मेरा क्या और मुझे क्या, इस दायरे से बाहर आना है.
हर चीज अपने लिए नहीं होती है. कुछ चीजें देश के लिए भी हुआ करती हैं और इसलिए हमारे राष्ट्र चरित्र को हमें निखारना है. मेरा क्या, मुझे क्या, उससे ऊपर उठकर देशहित के हर काम के लिए मैं आया हूं, मैं आगे हूं यह भाव हमें जगाना है. प्रधानमंत्री ने कहा, हम दिन भर जो भी कर रहे हैं शाम को कभी अपने आपसे पूछा कि मेरे इस काम के कारण मेरे देश के गरीब से गरीब का भला हुआ या नहीं, मेरे देश के हितों की रक्षा हुई या नहीं, मेरे देश के कल्याण के काम में आया या नहीं आया.