नयी दिल्ली: इबोला प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच का आदेश पहले ही जारी कर चुकी केंद्र सरकार ने आज सभी एयरलाइनों को निर्देश दिया कि वह ऐसे यात्रियों को अलग थलग रखने का इंतजाम करे जो इबोला से प्रभावित हो सकते हैं. नागर विमानन महानिदेशालय ने अतंरराष्ट्रीय उडानों वाली सभी एयरलाइनों को दिशा निर्देश जारी किये हैं और उनसे भारत में इबोला वायरस के प्रवेश एवं प्रसार को रोकने के लिये तुरंत एहतियाती उपाय करने को कहा है.
एयरलाइनों से फस्र्ट एड बाक्स और यूनिवर्सल प्रिकाशन किट रखने को कहा गया है जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और डिस्पोजेबल दस्ताने और बैग आदि शामिल होना चाहिये.एयरलाइनों से यह भी कहा गया है कि वे ऐसे यात्रियों से स्वयं ही अपने बारे में बताने को कहें जो इबोला जैसे लक्षणो से पीडित हों.इसके अलावा यात्रियों को एक स्वास्थ्य फार्म भरने को भी कहें जिसमें उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि पिछले 21 दिनों में उन्होंने किसी इबोला प्रभावित देश की यात्रा तो नहीं की.
निर्देश के अनुसार सभी भारतीय और विदेशी एयरलाइनों को भारत में अपने गंतव्य स्थलों को पहले से ही उन यात्रियों का विवरण उपलब्ध कराना होगा जो इबोला प्रभावित देशों से आ रहे हैं.
एयरलाइनों को पश्चिम अफ्रीकी देशों में रह कर या वहां से घूमकर आने वाले सभी यात्रियों का विस्तृत रिकार्ड रखने और भारत में संबन्धित हवाई अड्डों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.