आज 72वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस बार का सेना दिवस बहुत ही खास है, क्योंकि सेना की एक महिला कैप्टन तान्या शेरगिल ने सेना के परेड का नेतृत्व किया है. यह पहला मौका है जब किसी महिला ने परेड का नेतृत्व किया. गौरतलब है कि तान्या शेरगिल इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड का भी नेतृत्व करेंगी.
कैप्टन तान्या शेरगिल ने इस बार आर्मी डे के परेड का नेतृत्व किया. तान्या सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं. उन्होंने बीटेक किया है. तान्या के परिवार में कई लोग सेना में रह चुके हैं. उनके बारे में यह कहा जाता है कि वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जो सेना में हैं. उनके पिता और दादा भी सेना में सेवा दे चुके हैं.