महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज, फडणवीस ने की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की . पार्टी सूत्रों ने बताया कि फडणवीस पार्टी अध्यक्ष शाह से मिलने सोमवार सुबह यहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 4, 2019 12:59 PM

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की . पार्टी सूत्रों ने बताया कि फडणवीस पार्टी अध्यक्ष शाह से मिलने सोमवार सुबह यहां पहुंचे. मुलाकात शाह के आवास पर हुई.

मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं नयी सरकार के गठन पर किसी की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करूंगा. मैं बस इतना कह सकता हूं नयी सरकार जल्द बनेगी

यह चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था. भाजपा 105 सीटें जीती थी और शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही थी. मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध बना हुआ है. शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है. आधिकारिक तौर पर फडणवीस ने शाह से यह मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों को राहत पैकेज देने के लिए केंद्र से और मदद मांगने के लिए की है.

Next Article

Exit mobile version