इन तीन बैंकों की विलय प्रक्रिया की निगरानी के लिए 34 टीमें गठित, अप्रैल 2020 से होगा लागू

कोलकाता: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाने के लिए कुल 34 दल गठित किए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह विलय एक अप्रैल 2020 से लागू होगा. प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल यूनाइटेड […]

कोलकाता: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाने के लिए कुल 34 दल गठित किए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह विलय एक अप्रैल 2020 से लागू होगा.

प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल

यूनाइटेड बैंक ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने बताया कि एकीकरण की प्रकिया के लिए समाधान पेश करने हेतु 34 दल बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के तीन बैकों से दो- दो सदस्य हैं.

अधिकारी ने कहा ये टीमें ग्राहकों को मिलने वाले लाभ, ऋण की प्रक्रिया, ऋण की शर्तों को मानक के अनुरूप करने का भी प्रयास करेंगी ताकि भविष्य में ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >