नयी दिल्ली:यूपीएससी मामले पर सरकार मंगलवार तक फैसला ले सकती है.राज्यसभा में आज कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सदन को आश्वस्त किया कि इस मामले में सरकार मंगलवार तक फैसला ले सकती है.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी अरविंद वर्मा कमेटि की रिपोर्ट है. अभी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रह है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही सरकार इस मामले पर बयान देगी.
*मामले पर संसद में हंगामा
यूपीएससी मामले पर संसद में तीन दिन से हंगामा चल रहा है. विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे है. आरजे़डी सांसद पप्पू यादव आज संसद में भड़क उठे. उन्होंने अखबार फाड़कर स्पीकर की ओर फेंक दिया. हालांकि बाद में उन्होंने इस मामले पर माफी मांगते हुये कहा कि स्पीकर उनकी मां के समान हैं
*सीसेट मामला है क्या
यूपीएससी की तैयारी करने वाले हिंदी भाषी छात्र पिछले कई दिनों से परीक्षा के बदले हुये पैटर्न के में विरोध से प्रदर्शन कर रहे है.इन छात्रों की मांग है कि सी-सैट यानी सिविल सर्विसेज एप्टिट्यूड टेस्ट को खत्म कर परीक्षा में पुराने पैटर्न को लागू किया जाए. क्योंकि इस पैटर्न में हिंदी भाषी छात्रों के लिये परीक्षा पास करना मुश्किल हो रहा है.
अंग्रेजी पास करने की अनिवार्यता न सिर्फ हिंदी भाषी छात्रों के लिये समस्या है बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं के छात्रों के लिये भी परीक्षा पास करने में मुश्किलें पैदा कर रही है.