नयी दिल्ली:लोकसभा में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर पीओके पर चीन जो नजर रखे हुए है उसे ऐसी गतिविधियों से बाज आना चाहिये.लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि सरकार पीओके में चीन की गतिविधियों पर करीबी नजर रखे हुए है और उसने चीन को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है. साथ ही उससे ऐसी गतिविधियां बंद करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार ने चीन के साथ इस विषय पर चर्चा की है और उसके साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के सभी आयामों पर भी बात हुई.