नयी दिल्ली:देश के आम बजट के पहले आज वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वे संसद में पेश करेंगे. गुरुवार को पेश होने वाले बजट के पहले इस आर्थिक सर्वे 2013−14 में मोदी सरकार के पहले आम बजट की झलक देखने को मिलेगी.
इस सर्वे में आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने की नीतियां भी देखने को मिलेंगी. गौरतलब है कि पहले 5.5 फीसदी विकास दर का अनुमान था, लेकिन कमजोर मॉनसून की वजह से अनुमान को घटाया गया.