भोपाल : मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजय शाह को सांप द्वारा काट लिए जाने के संदेह में सरकारी जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया, मंत्री को सांप द्वारा काट लिए जाने के संदेह में कल सुबह जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया.हालांकि रविवार शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी.
शुक्ला ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री को सांप या किसी दूसरे कीडे ने काटा है, जो जहरीले किस्म का नहीं है. उन्होंने कहा कि यह घटना देर रात लगभग तीन बज कर 30 मिनट पर हुई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मंत्री को ऐहतियाती तौर पर गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक विजय शाह जब अपनी सरकारी बंगला में सो रहे थे, तो सुबह अचानक उन्हें अपने हाथ में दर्द शुरू हुई. शाह ने देखा की दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में दांतों के निशान बने हुए हैं और उससे खुन भी बह रहे थे. मंत्री ने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.