मंडी (हिमाचल प्रदेश) : ब्यास नदी में हुए हादसे के बाद अभी तक लापता हैदराबाद के 17 छात्रों को खोजने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार इसरो और नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों से मदद मांगने पर विचार कर रही है.
बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए आज शाम मौके पर पहुंचे आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एन. चिन्ना राजप्पा ने कहा, हम इसरो और नासा जैसी एजेंसियों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं और सभी लापता छात्रों को खोजने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.
हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि लापता छात्रों को खोजने के लिए सीमा सुरक्षा बल की टुकडी और जल में तस्वीरें लेने वाले आधुनिक कैमरों को काम पर लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश की ब्यास नदी में लापता 17 छात्रों को खोजने के लिए कल से सीमा सुरक्षा बल की बडी टुकडी और जल में तस्वीरें लेने वाले आधुनिक कैमरों को काम पर लगाया जाएगा.