23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्‍यक्ष पद को लेकर हलचल तेज,राजनाथ मिले संघ नेताओं से

नयी दिल्ली : सरकार गठन के बाद भाजपा नेतृत्व में परिवर्तन की चर्चाओं के बीच पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और अन्य शीर्ष संघ नेताओं से मुलाकात की. राजनाथ को नरेन्द्र मोदी सरकार में गृहमंत्री बनाया गया है. उन्होंने भागवत के साथ कुछ समय बिताया और समझा […]

नयी दिल्ली : सरकार गठन के बाद भाजपा नेतृत्व में परिवर्तन की चर्चाओं के बीच पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और अन्य शीर्ष संघ नेताओं से मुलाकात की.

राजनाथ को नरेन्द्र मोदी सरकार में गृहमंत्री बनाया गया है. उन्होंने भागवत के साथ कुछ समय बिताया और समझा जाता है कि इस बारे में चर्चा की कि भाजपा अध्यक्ष की कमान उनकी जगह कौन संभालेगा. साथ ही सरकार गठन के बाद पार्टी में किये जाने वाले अन्य बदलावों पर चर्चा की. भाजपा अध्यक्ष के रुप में राजनाथ की जगह पार्टी महासचिवों जे पी नडडा, अमित शाह और अरुण माथुर के नाम चल रहे हैं. बताया जाता है कि नडडा दौड में सबसे आगे चल रहे हैं.

भागवत के साथ बैठक के बाद राजनाथ प्रधानमंत्री से मिले और संघ नेताओं के साथ हुई बातचीत साझा की. उम्मीद है कि राजनाथ पार्टी अध्यक्ष पद छोडेंगे क्योंकि अब वह भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार का हिस्सा हैं. भाजपा में संगठन के स्तर पर कई बदलावों की उम्मीद है क्योंकि अधिकांश नेता अब सरकार में शामिल हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें