पणजी : गोवा पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कथित रुप से टिप्पणियां करने वाले 33 वर्षीय इंजीनियर को पूछताछ के लिए एक जून को तलब किया है.
पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध कार्तिक कश्यप ने आज यहां कहा कि देवू चोदांकर को सोमवार (एक जून) को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया. इस बीच, चोदांकर के वकील जतिन नाइक ने कहा कि वे अब उपरी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे और एक जून को पुलिस की पूछताछ का सामना करेंगे.
नाइक ने कहा, हम देखेंगे और इंतजार करेंगे. देवू उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, हमारी उच्च न्यायालय में जान की योजना थी लेकिन अब इस योजना को टालने का फैसला किया गया है. साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने पिछले सप्ताह एक स्थानीय अदालत से कहा था कि वे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहते हैं जिसके बाद अदालत ने चोदांकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
इंजीनियर के पिता ने पुलिस से कहा था कि चोदांकर राज्य के बाहर है और उसे हाजिर होने में 15 दिन का समय लगेगा. गोवा के कारोबारी अतुल पाई काने ने हाल में चोदांकर की फेसबुक की टिप्पणी के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी.