8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 साल की पूर्णा बनी एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे युवा महिला

हैदराबाद:13 साल की मालावाथ पूर्णा माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर सबसे कम उम्र में इस पर फतह पाने वाली महिला बन गयी हैं. ऐसा करके उन्होंने भारतीय पर्वतारोहण में इतिहास रच दिया है. आंध्र प्रदेश के खाम्मम जिले की दसवीं की छात्रा ने यह फतह साधनापाली आनंद कुमार (16) के साथ मिलकर पायी है. आनंद और […]

हैदराबाद:13 साल की मालावाथ पूर्णा माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर सबसे कम उम्र में इस पर फतह पाने वाली महिला बन गयी हैं. ऐसा करके उन्होंने भारतीय पर्वतारोहण में इतिहास रच दिया है. आंध्र प्रदेश के खाम्मम जिले की दसवीं की छात्रा ने यह फतह साधनापाली आनंद कुमार (16) के साथ मिलकर पायी है. आनंद और पूर्णा दोनों ही आंध्र प्रदेश सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के विद्यार्थी हैं.

52 दिनों की चढ़ाई के बार वे रविवार सुबह छह बजे एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे. पूर्णा ने एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वह इतनी ऊंचाई पर चढ़ने वाली सबसे युवा महिला बन गयी है. इन दोनों का चयन सोसायटी के 150 बच्चों में से किया गया, जिन्होंने साहसिक खेलों को चुना था. इनमें से 20 बच्चों को प्रशिक्षण के लिए दार्जिलिंग के एक प्रतिष्ठित पर्वतारोहण संस्थान में भेजा गया था और नौ बच्चों को पहले भारत-चीन सीमा पर भेजा गया. इसमें से दो विद्यार्थी ताकत और धीरज की सबसे उच्च श्रेणी तक पहुंचने में सफल रहे, जिन्हें अप्रैल में एवरेस्ट फतह करने के लिए भेजा गया. अब ये दोनों विद्यार्थी बेस कैंप की ओर लौट रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें