रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सली हमले की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने आज अधिकारियों की बैठक ली और आयोग का दफ्तर जगदलपुर स्थित कमिश्नर कार्यालय में स्थापित करने का निर्णय लिया.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र की जीरमघाटी में 25 मई को हुई नक्सल हिंसा की घटना की जांच के लिए नियुक्त एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने आज शाम यहां राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक ली. मिश्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मिश्र ने राजधानी रायपुर के राज्य अतिथि गृह पहुना में बैठक लेकर विधि विभाग के प्रमुख सचिव ए.के. सामन्त रे और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मनोज कुमार पिंगुआ के साथ आयोग की कार्यालयीन जरुरतों के बारे में विचार-विमर्श किया.
बैठक में आयोग का कार्यालय बस्तर राजस्व संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित कमिश्नर कार्यालय में स्थापित करने का निर्णय लिया गया. मिश्र ने कहा कि आयोग में सचिव की नियुक्ति होते ही आम जनता के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से आयोग में एक न्यायिक अधिकारी को सचिव के रुप में नियुक्त करने का आग्रह किया गया है.